मंगलवार, 19 जून 2012

दो की पीट पीट कर हत्या


दो की पीट पीट कर हत्या

(पंकज शर्मा)

लखनऊ (साई)। भारत सरकार के उद्यम इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड के लखनऊ स्थित कार्यालय में सोमवार को दो कर्मचारियों के शव पाए गए। पुलिस का कहना है कि दोनों की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई। यह घटना राजधानी के महानगर इलाके की है, जहां कंपनी के कार्यालय में इलेक्ट्रिशियन देवनाथ सिंह और चौकीदार वंशराज मरे पाए गए।
महानगर थाना प्रभारी के. डी. मिश्र ने बताया कि शवों को देखकर लग रहा है कि दोनों की करीब 48 घंटे पहले हत्या की गई है। दोनों के सिर पर लोहे की रॉड से वार किए गए। मिश्र ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में एक अन्य चौकीदार कृपाशंकर पर शक जताया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने शक के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों का कहना है कि देवनाथ और वंशराज को आखिरी बार कृपाशंकर के साथ देखा गया था। मिश्रा ने कहा कि फरार कृपाशंकर की तलाश की जा रही है। वह रायबरेली का रहने वाला है। पुलिस की टीम वहां भी भेजी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: