निवेशक सम्मेलन का
आयोजन
(अभय नायक)
रायपुर (साई)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की नई राजधानी नया रायपुर में इस साल राज्योत्सव के दौरान
निवेशक सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी
ऑफ इंडिया को बताया कि इस साल राज्योत्सव को नया रायपुर परियोजना क्षेत्र से भी
जोड़ा जाएगा।
इस साल राज्य
स्थापना की 12वीं
वर्षगांठ के मौके पर नया रायपुर परियोजना क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के निवेशक
सम्मेलन श्इन्वेस्टर्स मीट- 2012श् के आयोजन का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन
का आयोजन नया रायपुर के छत्तीसगढ़ ट्रेड सेंटर में किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया
कि राज्य में राज्योत्सव का आयोजन इस साल 01 नवम्बर से 07 नवम्बर तक
प्रस्तावित है। इस अवधि में 02 और 03 नवम्बर को नया रायपुर में इन्वेस्टर्स मीट-
2012 का आयोजन
किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें