शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

अगले माह तैयार रहिए केबीसी-6 के लिए


अगले माह तैयार रहिए केबीसी-6 के लिए

(अतुल खरे)

मुंबई (साई)। सोनी चौनल पर प्रसारित हो रही अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अगस्त माह के अंत या सितंबर माह की शुरुआत में दर्शकों के सामने आएगा। अमिताभ बच्चन ही इस सीजन में भी शो का संचालन करेंगे। इस बार शो की थीम सिर्फ ज्ञान ही आपको आपका हक दिला सकता हैहोगी।
शो से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस साल फरवरी में अमिताभ बच्चन के पेट की सर्जरी के कारण इसमें कुछ विलंब हो गया है। उस दौरान चर्चा थी कि अमिताभ शो से हट सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, शो के प्रसारण का सही समय तो फिलहाल नहीं बताया जा सकता लेकिन इतना तय है कि यह प्राइम टाइम में दर्शकों के बीच पहुंचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: