संप्रग पर गरजे
गड़करी
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। भाजपा
अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि जतना अक्षम संप्रग सरकार से तंग आ चुकी हैं और
बदलाव चाहती है। गडकरी ने यहां कहा कि गलत आर्थिक निर्णय, खराब और भ्रष्ट
शासन तथा संप्रग एक और संप्रग दो की अदूरदर्शी नीतियों ने देश को नुकसान पहुंचाया
है, लोग तंग आ
चुके हैं।
उन्होंने यह बात
करगिल विजय दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं जहां उन्होंने पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने
वाजपेयी नीत राजग सरकार की ग्राम सड़क योजना और राजमार्ग विकास परियोजना का उल्लेख
किया। उन्होंने कहा कि आज एफडीआई का देश में आना रुक गया है और जो भी आया है वह
वापस जा रहा है। यहां तक कि हमारी अपनी पूंजी भी बाहर जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें