शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

ईवीएम जांचने डमी चुनाव संपन्न


ईवीएम जांचने डमी चुनाव संपन्न

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। दिल्ली सहित देश के पांच शहरों में गुरुवार को डमी चुनाव कराए गए। इसका मकसद ईवीएम मशीन की कुशलता जांचना है। आयोग इन दिनों ईवीएम मशीन के इस्तेमाल में आ रही तकनीकी शिकायतों को दूर करने की कोशिश कर रहा है। डमी चुनाव इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
साथ ही पानी के प्रभाव से मशीन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को भी इस प्रक्रिया के तहत समझने में मदद मिलेगी। वोट डालने के बाद वोटरों को इस बारे में सही जानकारी मिलती है या नहीं इस बारे में जांच की जा रही है। चुनाव आयोग ने तमाम राजनीतिक दलों की ओर से मिली शिकायतों के बाद ईवीएम तकनीक को जांचने की पहल की है।

कोई टिप्पणी नहीं: