रजत शर्मा को मिल
रही धमकियां?
(आकाश कुमार)
नई दिल्ली (साई)।
टीवी पत्रकार के मशहूर पत्रकार को कुछ दिनों से कुछ अज्ञात लोग धमकी भरा फोन और
एसएमएस कर रहे हैं। उनके चौनल ने एक स्वयंभू बाबा से संबंधित खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद से ऐसी
धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इंडिया टीवी चौनल ने पुलिस में 26 जून को शिकायत
दर्ज कराई थी कि इसके प्रधान संपादक रजत शर्मा को धमकीभरे फोन और संदेश मिल रहे
हैं और दो दिन पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत
मामला दर्ज किया गया।
शिकायत के मुताबिक
चौनल ने 22 जून को एक
कार्यक्रम प्रसारित किया था, जिसमें एक स्वयंभू बाबा के दावों पर प्रश्न
खड़े किए गए और और बताया कि वे धार्मिक कार्यक्रम करके लोगों को मूर्ख बनाते हैं।
अपने खिलाफ आरोपों का जवाब देने के लिए बाबा भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
चौनल ने दावा किया
कि कार्यक्रम के प्रसारित होने के तुरंत बाद शर्मा को गाली-गलौज और धमकी भरा फोन
और संदेश मिला। जिन लोगों ने ऐसा किया, उन्होंने खुद को बाबा का अनुयायी बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें