कश्मीर में महसूस
हुए हल्के झटके
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर गुरुवार को आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी
महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 5.6 की तीव्रता वाले इन झटकों से जान-माल के
नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया
को बताया कि कश्मीर घाटी में गुरुवार को दोपहर एक बजकर सात मिनट पर 5.6 की तीव्रता वाले
भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान
और अफगानिस्तान की सीमा के बीच 36.1 डिग्री अक्षांश उत्तर में और 73.1 डिग्री देशांतर
पूर्व में था।
इन झटकों के बाद
श्रीनगर और बाकी शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
कश्मीर घाटी भूकंप की आशंका वाले इलाके में स्थित है और साल 2005 में यहां 7.9 की तीव्रता का
भूकंप आया था जिससे राज्य के दोनों हिस्सों में 40,000 लोगों की जान चली
गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें