शाटगन की बायपास
सर्जरी
(तुप्ती वर्मा)
मुंबई (साई)। अपने
जमाने के मशहूर अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की गत दिनों यहां एक
अस्पताल में बायपास सर्जरी की गयी और आज उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया। वह कुछ
और दिन अस्पताल में रह सकते हैं। सिन्हा के रिश्तेदार और फिल्मकार पहलाज निहलानी
ने कहा, ‘‘सिन्हा को
आज सुबह आईसीयू से अस्पताल के कमरे में भेजा गया।’’ 66 वर्षीय सिन्हा का
सोमवार को अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में आपरेशन किया गया था।
सिन्हा की पत्नी
पूनम के रिश्ते के भाई निहलानी ने कहा, ‘‘वह अब ठीक हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा
कि डॉक्टरों ने सिन्हा को दो से चार दिन और अस्पताल में रहने की सलाह दी है।
शत्रुघ्न सिन्हा को अपने घर ‘रामायण’ में चल रहे
रंग।रोगन के काम के दौरान सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो जुलाई को
अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें