शुक्रवार, 20 जुलाई 2012

तेल और गैस योजनाओं के लिए प्रथक बोर्ड बनेगा


तेल और गैस योजनाओं के लिए प्रथक बोर्ड बनेगा

(शिवेश नामदेव)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने तेल और गैस योजनाओं को तेजी से मंजूरी देने के लिए एक परियोजना स्वीकृति बोर्ड बनाने का फैसला किया है। इसमें सुरक्षा पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा। यह बोर्ड विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड-एफआईपीबी की तरह होगा। इस बोर्ड में गृह, रक्षा, पर्यावरण और वन, वाणिज्य, कोयला तथा अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह फैसला कल प्रधानमंत्री कार्यालय में नई खोज लाइसेंस नीति-एनईएलपी के तहत दी गई, तेल और गैस ब्लाकों की मंजूरी की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट सचिव होंगे और इसकी हर महीने होने वाली बैठक में ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की मंजूरी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: