अर्थव्यवस्था जल्द
ही आएगी पटरी पर: शर्मा
(अनेशा वर्मा)
चंडीगढ़ (साई)।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार आर्थिक सुधारों के लिए
पूरी तरह वचनबद्ध है तथा निवेशकों के लाभ की नीतियों पर काम कर रही है। कल चंड़ीगढ़
में संवाददाताओं से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी
पर लाने के सभी कदम उठा रही है।
मल्टीब्रांड खुदरा
व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति पर आम सहमति के बारे में वाणिज्य और
उद्योगमंत्री ने कहा कि कई मुख्यमंत्रियों को अभी इस मुद्दे पर अपनी राय बतानी है।
उन्होंने कहा कि कोई अंतिम फैसला लेने से पहले वे सभी मुख्यमंत्रियों की राय जानना
चाहेंगे।
मल्टीब्रांड खुदरा
व्यापार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का फैसला पिछले साल
नवम्बर में घोषित किया गया था लेकिन इस मुद्दे पर यूपीए की सहयोगी पार्टी तृणमूल
कांग्रेस सहित अनेक राजनीतिक दलों के जबरदस्त विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा
सका । इसके बाद से सरकार राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने
के प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें