ओलंपिक में है
निशानेबाजों से उम्मीद
(अभिलाषा जैन)
लंदन (साई)। लंदन
गए ओलंपिक दल में शामिल निशानेबाजों से भारत को पदक की खासी उम्मीद बंधी हुई है।
भारतीय निशानेबाजों ने हाल के वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
किया है और पेईचिंग खेलों में अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक के बाद निशानेबाजों के
हौसले बुलंद हैं।
बिंद्रा, गगन नारंग और रोंजन
सोढ़ी कड़ी ट्रेनिंग लेकर लंदन पहुंच रहे हैं। दस मीटर एयर रायफल में गगन नारंग के
साथ पचास मीटर रायफल-थ्री पोजीशन में संजीव राजपूत कुछ कर गुजरने के इरादे से भी
निशाने साधेंगे। २०११ के विश्व चौंपियन रोंजन सोढ़ी, मानवजीत सिंह संधु, युवा निशानेबाज
जॉयदीप करमाकर और विजय कुमार भी चमत्कारपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं।
महिला दल में शामिल शगुन चौधरी, राही सर्नाेबत, हिना सिद्धू और अन्नुराज सिंह से भी बेहतर स्कोर की
उम्मीद की जा सकती है। ११ सदस्यों का अब तक का सबसे मजबूत दल उतारकर भारत निश्चित
ही निशानेबाजी पदक दौड़ का एक प्रबल दावेदार है और उम्मीद है कि भारतीय निशानेबाज
इस बार चीन के दबदबे में सेंध लगाकर निशानेबाजी में नई इबारत गढ़ सकते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें