मंहगी दवाओं पर
कसेगा शिंकजा
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)।
केंद्र सरकार गरीबों को किफायती दामों पर दवाएं उपलब्ध कराने की कोशिश में मंहगी
पेटेंट औषधियों की कीमतें नियंत्रित करने पर विचार कर रही है। कल मुंबई में
संवाददाताओं से बातचीत में रसायन और उर्वरक मंत्रालय में औषधि विभाग के सचिव
दिलशेर सिंह काल्हा ने कहा कि सरकार न्यूनतम मूल्य या निर्धारित मूल्य प्रणाली
लागू कर सकती है।
उन्होंने यह भी कहा
कि इस बारे में एक समिति ने एक प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है और सरकार इसे
जल्दी ही सार्वजनिक करेगी।दवाओं को किफायती मूल्यों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य
से केंद्र ने इससे पहले घोषणा की थी कि जरूरतमंद लोगों को जेनेरिक दवाएं मुफ्त
उपलब्ध कराने के लिए सरकार पांच अरब चालीस करोड़ रूपये की एक योजना लागू करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें