शनिवार, 28 जुलाई 2012

रमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज


रमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। कांग्रेस महासचिव और पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मुख्य सचिव पी जॉय उम्मेन और बाल्को के सीईओ गुंजन गुप्ता के खिलाफ बाल्को को जमीन आवंटित करने में 140 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि बाल्को के पास कुल 2780 एकड़ भूमि है। इसमें शासकीय जमीन 1866 एकड़ है। इसकी कीमत 193 करोड़ होती है लेकिन सरकार ने करीब 50 करोड़ में ही यह जमीन बाल्को को दी है। इससे 140 करोड़ का नुकासान हुआ है। मामले की सुनवाई चार अगस्त को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: