शनिवार, 28 जुलाई 2012

बलात्कार पीडिता ने दम तोड़ा


बलात्कार पीडिता ने दम तोड़ा

(सुनील सोनी)

पणजिम (साई)। गोवा की राजधानी पणजी में अपने बलात्कार के आरोपी शिक्षक को जमानत मिलने के बाद आग लगा कर आत्महत्या की कोशिश करने वाली नाबालिग लड़की ने आज दम तोड़ दिया। गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधक डॉ.रंजन कुनकोलियंकर ने लड़की की मौत की पुष्टि की।
इस 17 साल की लडकी ने चार दिन पहले खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की कोशिश की थी और रंजन ने बताया कि 90 फीसदी जली इस लड़की ने आज शाम चार बज कर 45 मिनट पर अपनी अंतिम सांसें लीं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान डॉ. रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। मामले की जांच कर रही पणजी पुलिस ने अब आरोपी शिक्षक कन्हैया नायक की जमानत याचिका रद्द किए जाने के लिए याचिका दायर करने का फैसला किया है।
उधर मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने विधानसभा में आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। कन्हैया पर आरोप है कि उसने पिछले साल दिसंबर में अपने आवास पर लड़की का बलात्कार किया। उसे इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया। लड़की ने अपनी अंतिम चिट्ठी में लिखा कि वह डर से इतना बड़ा कदम उठा रही है, क्योंकि आरोपी जमानत पर रिहा हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: