रोहिणी में परिवार
के 3 सदस्यों की हत्या
(आकाश कुमार)
नई दिल्ली (साई)।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य शुक्रवार तड़के अपने
घर में मृत पाए गए।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार रोहिणी के सेक्टर 17 में रहने वाले योगेंद्र प्रताप सिंह (55), उनकी पत्नी रेखा
(50) और बेटी रोजी (22) की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने
बताया, श्प्रताप
के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है, जबकि उनकी पत्नी और
बेटी की तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी गई।श्
पुलिस ने बताया कि
वह घटना के कारणों को पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस को
संदेह है कि हत्घ्या किसी परिचित ने ही की है और हत्घ्या का मकसद लूटपाट हो सकता
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें