व्यापार मामलो में
भारत पाक में समझौता
(सोहेल खान)
इस्लामाबाद (साई)।
भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और सामान्य बनाने के
लिए सीमा शुल्क मामलों में सहयोग, व्यापार संबंधी शिकायतों के समाधान और
गुणवत्ता मानदंडों का पालन करने के क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस्लामाबाद में वाणिज्य सचिव स्तर की दो दिन की बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य
में कहा गया है कि इन समझौतों से द्विपक्षीय व्यापार व्यवस्था में पर्याप्त सुधार
आयेगा।
वाणिज्य सचिव एस.
आर. राव और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव मुनीर कुरैशी के बीच कल
इस्लामाबाद में वाणिज्यिक और आर्थिक सहयोग पर सातवें दौर की बातचीत हुई ।
नई दिल्ली में जारी वाणिज्य मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन समझौतों
का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को सुचारू बनाना और परस्पर व्यापार की
संभावनाओं में आने वाली बाधाओं को दूर करना है। दोनों देशों के सीमा शुल्क
प्राधिकरणों के बीच हुए दो समझौतों को लागू करने के नियमों और तौर तरीके तय करने
के लिये सीमा शुल्क संबंधी कार्यदल अगले महीने कराची और मुम्बई में बैठक करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें