फैंटम भारत में हुई
लांच
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)।
ब्रिटेन की सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी राल्स रायस मोटर कार्स ने 4.5 करोड़
रूपए मूल्य की फैंटम सीरीज-2 कार को शुक्रवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी
के महाप्रबंधक (एशिया) हरफ्राइड हेसेनोरी ने यहां एक कार्यक्रम में इस आलीशान कार
को पेश करते हुए बताया कि 6.75 लीटर के बेहद ताकतकवर इंजन से लैस यह कार महज 5.7
सेकंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
उन्होंने दावा किया
कि यह कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकती है। फैंटम
सीरीज-टू की हरेक कार तकनीशियनों के हाथों से तैयार की गई है। इसका निर्माण
ब्रिटेन के गुडवुड में स्थित राल्स रायस के कारखाने में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें