विश्व हिन्दी
सम्मेलन का आगाज
(साई इंटरनेशलन
डेस्क)
जोहानसबर्ग (साई)।
नौवां विश्व हिन्दी सम्मेलन आज दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में शुरू हो रहा है।
तीन दिन के इस सम्मेलन में दुनियाभर से लगभग आठ सौ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसका
उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर करेंगी। दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री
प्रवीण गोवर्धनजी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मॉरिशस के कला और संस्कृति मंत्री
मुकेश्वर चिनि भी इसमें शिरकत करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि सम्मेलन में
हिन्दी के शास्त्रीय और आधुनिक पहलुओं जैसे पारंपरिक और समसामयिक विषयों पर
विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार विश्व हिन्दी सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिनिधियों का आना-जाना शुरू हो
गया है। सम्मेलन में कई विदेशी और देशी लेखक उत्साह से भाग ले रहे हैं । आज
सम्मेलन में लंदन की विदेशी लेखकों का अभिनंदन और सम्मान भी किया जाएगा। सम्मेलन
स्थल पर नेलसन मंडेल सभागार में हिंदी से संबंधित अनेक पुस्तकों की प्रदर्शनी भी
लगाई गई है। स्थानीय लोगों में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें