शनिवार, 22 सितंबर 2012

घाटी में मारा गया एक आतंकी


घाटी में मारा गया एक आतंकी

(विनोद नेगी)

जम्मू (साई)। कश्मीर घाटी में सेना के जारी अभियान में मोहरा-उड़ी में एक और आतंकवादी  मारा गया है । हाल ही में  इस इलाके में पहले भी एक आतंकवादी मारा गया था । सेना के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह अभियान अब भी जारी है।
ज्ञातव्य है कि सेना की इस कार्रवाई में एक और आतंकवादी मारे जाने से मारे गए आतंकियों की संख्या दो हो गई है। सीमावर्ती उड़ी तहसील के मोहरा इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है और सेना के प्रवक्ता के अनुसार इस इलाके में अभी भी कुछ और आतंकवादी मौजूद हो सकते हैं। ताहम सेना ने पहले ही स्पष्ट किया है कि ये घुस्पैठ की कोई नई कार्रवाई नहीं है और ये मिलिटंट पहले से ही घाटी में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: