शनिवार, 22 दिसंबर 2012

फेसबुक बदलाव कर रहा है टाइमलाइन में


फेसबुक बदलाव कर रहा है टाइमलाइन में

(यशवंत)

न्यूयार्क (साई)। लोगों के लिए लाईफ लाईन बन चुका फेसबुक जल्द ही नए क्लेवर में नजर आने वाला है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने टाइमलाइन फीचर को दोबारा से डिजाइन कर सकता है। कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स के पेज के लेआउट के साथ नए एक्सपेरिमेंट कर रही है।
फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि यह नए तरह का डिजाइन है जिसकी टेस्टिंग कुछ पर्सेंट यूजर्स के साथ ही की जा रही है। इस नए लुक में टैब की वापसी हो रही है। इसमें नेविगेशन के लिए साफ-सुथरा और बड़ा मेनु रहेगा। इसमें आपका नाम भी कवर फोटो पर रहेगा। फिलहाल फेसबुक पर कुछ सुधार दिखने लगे हैं। अब फोटो अपलोड करने के तीन स्टेप के बजाए दो स्टेप ही रह गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: