बुधवार, 2 जनवरी 2013

सिंचाई घोटाले की जांच करेगा विशेष दल


सिंचाई घोटाले की जांच करेगा विशेष दल

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। महाराष्ट्र सरकार ने सिंचाई घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करने की घोषणा की है। जांच दल का मुख्यालय औरंगाबाद में होगा। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया है कि यह आयोग छह महीने के अंदर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।
सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने कल मुंबई में राज्य के सिंचाई विभाग में हुए कथित घोटालों में जांच कर रहे विशेष जांच दल के सदस्यों की तथा आयोग की कार्यकक्षा की घोषणा की। इस दल की अगुवाई प्रसिद्ध जल विशेषज्ञ माधव राव चिलते कर रहे हैं।
इस दल में पूर्व सिंचाई सचिव वीएम रानाडे, पूर्व कृषि आयुक्त कृष्णलाल हेकर और वित्त विभाग के पूर्व अधिकारी एकेडी जाघव भी शामिल हैं। कथित घोटालों के आरोपों के बाद विद्यमान सिंचाई मंत्री सुनील दडकड़े ने विशेष जांच दल गठित करने की घोषणा हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: