बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा शुरू करने की घोषणा ने वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण किया


कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा शुरू करने की घोषणा ने वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण किया

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा शुरू करने के लिए केेंद्रीय रेल मंत्री श्री पवन बंसल का जिला के लोगों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने यह रेल सेवा शुरू करके पिछले 40 वर्षों से जिला वासियों की लंबित मांग को पूर्ण किया है। केंद्रीय रेल मंत्री ने उनके अनुरोध को स्वीकार करके जिला कैथल के व्यापार व विकास के नए द्वार खोले हैं। कैथल से दिल्ली रेल सेवा के साथ-साथ कैथल-खनौरी रेलवे अंडर ब्रिज की सौगात से जिला कैथल के लिए व्यापार के अनेक अवसर पैदा होंगे तथा इस क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। श्री सुरजेवाला ने कहा कि वे गत दिनों एक शिष्टमंडल के साथ 19 फरवरी को केंद्रीय रेल मंत्री श्री पवन बंसल से भेंट करने दिल्ली गए थे, जहं उनके साथ इस संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई थी। केंद्रीय रेल मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों का ध्यान इस मांग की और आकृष्ट करवाया था और इस पर चर्चा के बाद कैथल से दिल्ली सीधी रेल चलाने का आश्वासन भी दिया था। तब से वे निरंतर केंद्रीय रेल मंत्री श्री पवन बंसल से रेल सेवा शुरू करवाने के लिए लगातार संपर्क में रहे। श्री पवन बंसल ने रेलवे बजट पेश करते हुए जिला वासियों को कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा शुरू करने की घोषणा करके इस क्षेत्र की चिरलंबित मांग को पूर्ण किया है।  जिला वासियों की कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होने पर शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला तथा प्रदेश के लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया है। केंद्रीय रेल मंत्री श्री पवन बंसल द्वारा पेश रेल बजट में कैथल से दिल्ली रेल सेवा की घोषणा से शहर वासियों में उत्साह का माहौल देखा गया। शहर वासियों ने वर्षों पुरानी मांग पूरा होने की खुशी का इजहार शहर केे विभिन्न इलाकों में मिठाईंया बांटकर किया।  कैथल से दिल्ली रेल सेवा की सौगात मिलने से श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला का आभार व्यक्त करने वालों में कांग्रेस संगठन सचिव दिलबाग मोर ने कहा कि हरियाणा के लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के सद प्रयासों से कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा संभव हो पाई है।अब तक  दिल्ली जाने के लिए कैथल से कुरूक्षेत्र और कुरूक्षेत्र से दिल्ली के लिए रेल सेवा उपलब्ध थी। अब सीधी रेल सेवा उपलब्ध होने से लोगों को दूसरी गाड़ी बदलने की आवश्यकता नही होगी, बल्कि उन्हें कैथल से दिल्ली और दिल्ली से कैथल के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी।जिला परिषद नाजर सिंह दयौरा ने कैथल-दिल्ली रेल सेवा आरंभ होने पर लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण मंत्री ने जिला वासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करवाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने जिला कैथल को एक अलग पहचान दी है। अब तक कैथल से दिल्ली जाने के लिए बसों के अतिरिक्त सार्वजनिक यातायात की सीधी सेवा उपलब्ध नही थी। नगर परिषद अध्यक्ष राम निवास मित्तल ने कहा कि कैथल से दिल्ली सीधी रेल सेवा शुरू होने से जिला वासियों को बहुत लाभ होगा। यहां से ज्यादा संया में व्यापारी लोग व्यापार के सिलसिले में अकसर दिल्ली जाते रहते हैं। उन्हें सीधी रेल सेवा शुरू होने से सीधा लाभ पहुंचेेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री ने जिला कैथल को पिछड़ेपन से छुटकारा दिलाया है। कैथल जिला को सीधी रेल सेवा उपलब्ध करवाकर लोक निर्माण मंत्री ने विकास के एक नए अध्याय की शुरूआत की है। इस सेवा के शुरू होने से व्यापार एवं अन्य क्षेत्रों में अनेक अवसर पैदा होंगे, जिससे यह क्षेत्र समृद्ध होने के साथ-साथ यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।  आभार व्यक्त करने वालों में बहादुर सैनी, डा. श्याम साहनी, रूलदू राम, सुरेंद्र रांझा एडवोकेट, बसंत जैन, धर्मपाल ठेकेदार, ओमप्रकाश सैन, रामभज मित्तल, सुरेश मित्तल, अश्वनी कालू शौरेवाला, सुरेंद्र अरोड़ा, अनुराग सिक्का, सोनू सेठ, सतपाल गुप्ता, सुरेंद्र ग्रोवर, दीपक जोली, सुबोध कक्कड़,नाथु राम सैनी, जग्गी कालड़ा, सुधीर कुमार, संजय कुमार, सुरेश चौधरी सहित अन्य शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: