बैसाखी पर चल रहे मनीष तिवारी
(शरद)
नई दिल्ली (साई)। केंद्रीय सूचना और
प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी भले ही चाहे जो कहें जैसा दिखें पर जमीनी हकीकत कुछ ओर
बयां कर रही है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन काम करने वाली प्रसार
भारती इस समय कर्मचारियों की कमी से बुरी तरह जूझ रही है। यह बात केंद्र सरकार
द्वारा ही स्वीकार की गई है।
सरकार ने बताया कि आकाशवाणी में 10 हजार से अधिक और दूरदर्शन में 6,000 से अधिक पद खाली पडे हैं। सूचना
प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि
पिछले साल एक दिसंबर की स्थिति के अनुसार आकाशवाणी में 10,081 पद खाली थे वहीं दूरदर्शन में रिक्त
पदों की संख्या 6,186 थी। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में तिवारी ने कहा कि छठे वेतन आयोग की
अनेक सिफारिशों के मद्देनजर प्रसार भारती के खर्च में काफी बढोतरी हुई है। प्रसार
भारती की आय में क्रमिक वृद्धि देखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें