बुधवार, 13 मार्च 2013

ग्‍वालियर - श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय अधिवेषन 31 को


श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय अधिवेषन 31 को

(राजीव सक्सेना)

ग्वालियर (साई)। मध्य्ाप्रदेश श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेषन 31 मार्च व 1 अप्रैल को षिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। 31 मार्च को प्रातः 11 बजे षिवपुरी के षिवम सेठ स्टेट हाल में भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में अधिवेषन का षुभारंभ होगा। इस मौके पर चिकित्सा षिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, गृह राज्यमंत्री नारायण सिंह कुषवाह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। यह जानकारी प्रांतीय संगठन महामंत्री विनय अग्रवाल एवं प्रदेष महासचिव सुरेष षर्मा ने दी।  अग्रवाल एवं षर्मा ने बताया कि एक अप्रैल के कार्यक्रम के भी अतिथि तय हो गए हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: