बुधवार, 13 मार्च 2013

मुजफ्फरनगर : लम्बित पत्रावलियों का हो त्वरित निस्तारण: श्रीवास्तव


लम्बित पत्रावलियों का हो त्वरित निस्तारण: श्रीवास्तव

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के वार्षिक निरीक्षण के बाद डीएम कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि वैसे तो वार्षिक निरीक्षण रूटीन कार्य है लेकिन जिस प्रकार डीएम सुरेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने कलेक्ट्रेट को बेहतर बनाया है उसके लिए डीएमव उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने अपने वार्षिक निरीक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वे न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के साथ जनसमस्याओं के निस्तारण और शासन की नीतियों को समय से पूर्ण करने के प्रयास करे ताकि जनपद और मंडल का नाम प्रदेश में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो सके।
मंडलायुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण में सब कुछ सामान्य रहा लेकिन अभी ओर इसमें बेहतर करने की गुंजाइश है जिसके लिए उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया है। उन्होंने पत्रावलियों के निस्तारण के साथ उनके रखरखाव, विभागीय कार्रवाई को समय से निस्तारित करने के साथ पेंशन जैसे संवेदनशील मामलों में और बेहतरी के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि वैसे तो जनपद में राजस्व वसूली ठीकठाक है लेकिन इसमें और अधिक प्रगति की सम्भावना है। सिंचाई विभाग के मामलों पर भी अपना पक्ष रखते हुए मंडलायुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि शासन को इस मामले में टोटल डिमान्ड बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है जिसके आने से ओर अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग में अब किसानों को राहत पहुंचाने की खातिर आपासी माफी की योजना क्रियान्वित की जा रही है। जिसके चलते प्रदेश में दोनों तरह की नहर व ट्यूवबैल की आपासी भविष्य में किसानों को नहीं देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर सिंचाई आपासी की जमा बंधी शासन को स्वीकृति के लिए भेज दी है जिसकी स्वीकृति के बाद किसानों को भविष्य में आपासी देने की समस्या से नहीं जूझना पडे़गा। 

कोई टिप्पणी नहीं: