भारत में निवेश की
अपील की चिदम्बरम ने
(प्रवीण श्रीवास्तव)
दुबई (साई)।
केंद्रीय वित्त मंत्री पलनिअप्पम चिदम्बरम ने संयुक्त अरब अमारात के निवेशकों से
कहा है कि वे भारत में निवेश कर उसकी विकास यात्रा में भागीदार बनें। कल दुबई में
निवेशकों की एक बैठक में श्री चिदम्बरम ने कहा कि सरकार ने भारत में निवेशकों का
विश्वास बढ़ाने के लिए अधिक ब्याज दर और निवेश के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने
जैसे कई उपाय किए हैं।
सरकारी सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑॅफ इंडिया को बताया कि दुबई में खाड़ी क्षेत्र के पूंजी निवेशकों से
बातचीत के दौरान वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि भारत में मजबूत आर्थिक आधार, ऊंची बचत दर, उदार प्रत्यक्ष
विदेशी पूंजी निवेश नीतियों नागरिक उड्डयन, खुदरा, प्रसारण, बीमा, स्टील, कोयला जैसे
क्षेत्रों के खुलने और ढांचागत क्षेत्र पर जोर से निवेश के बेहतर अवसर मौजूद हैं।
उधर, वित्तमंत्री ने
बैंक ऑफ बड़ौदा के सौवें विदेशी बैंक शाखा का उद्घाटन करते हुए निवेशकों को याद
दिलाया कि यूरो जॉन संकट और वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत ने पांच फीसदी से
ऊपर की आर्थिक वृद्धि दर हासिल की है। यही नहीं कोई भी भारतीय बैंक मंदी के दौर
में बंद नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें