हेरोईन मामले में
राम सिंह बर्खास्त
(विक्की आनंद)
चंडीगढ़ (साई)।
पंजाब पुलिस ने हाल ही में एक सौ तीस करोड़ रुपए मूल्य की २६ किलोग्राम हेरोइन की
बरामदगी के सिलसिले में, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज राम सिंह को बर्खास्त कर दिया है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पंजाब पुलिस ने उप-निरीक्षक सरबजीत सिंह को भी
बर्खास्त कर दिया है, जो एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का करीबी है।
पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह के घर की गई पुलिस
रेड में यह बात सामने आयी है कि जगदीश भोला ने उसकी पत्नी के मोबाइल से फोन भी किए
थे। रेड के दौरान पुलिस ने उसके घर से कुछ और नशीला पदार्थ, हथियार व गोली, सिक्का और ग्यारह
मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने
साई न्यूज को बताया कि यह सब इंस्पेक्टर भगौड़ा है और इसे पुलिस से बर्खास्त कर
दिया गया है। इस रेड के साथ पुलिस कर्मचारियों, एनआरआई और
खिलाड़ियों के बीच की नेटवर्किंग का भी पता चला है। उत्तर प्रदेश के एक सेवा मुक्त
डीएसपी को भी इस संदर्भ में गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें