श्रमजीवी पत्रकार महाधिवेशन शलभ भदौरिया शिवपुरी पहुंचे
(राजीव सक्सेना)
ग्वालियर (साई)। श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के प्रदेशाध्य्ाक्ष शलभ भदौरिय्ाा गुरूवार
साय्ां शिवपुरी पहुंचे और महाधिवेशन की तैय्ाारिय्ाों का जाय्ाजा लिय्ाा।
प्रदेशाध्य्ाक्ष शलभ भदौरिय्ाा महाधिवेशन के लिए अब शिवपुरी में ही 4 दिवसीय्ा प्रवास
पर रहेंगे। जबकि प्रदेश महामंत्र्ाी (संगठन) विनय्ा अग्रवाल व प्रदेश महासचिव
सुरेश शर्मा शुक्रवार 29 मार्च को शिवपुरी पहुंचेंगे।
ज्ञांतव्य्ा है कि
शिवपुरी के शिवम सेठ स्टेट परिसर में आय्ाोजित 19वें त्र्ौवार्षिक
महाधिवेशन का शुभारंभ भाजपा के प्रदेशाध्य्ाक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। इस
मौके पर स्वास्थ्य्ा मंत्र्ाी डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद य्ाशोधरा
राजे सिंधिय्ाा, गृह
राज्य्ामंत्र्ाी नाराय्ाण सिंह कुशवाह, सामान्य्ा प्रशासन राज्य्ा मंत्र्ाी केएल
अग्रवाल, जनसंपर्क
मंत्र्ाी लक्ष्मीकांत शर्मा, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, साडा अध्य्ाक्ष
जय्ासिंह कुशवाह, जीडीए
अध्य्ाक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत एवं उपाध्य्ाक्ष राकेश जादौन मौजूद रहेंगे।
वहीं अधिवेशन के
दूसरे दिन 1 अप्रैल को
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्र्ाी अनूप मिश्रा, मध्य्ाप्रदेश
विधानसभा में उपनेता चौधरी राकेश सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक
सिंह प्रातः 11 बजे
कायर््ाक्रम में शिरकत करेंगे। अधिवेशन में प्रदेश के मंत्र्ाी एवं राजनेता शामिल
होंगे। आय्ाोजन के लिए शिवपुरी
जिलाध्य्ाक्ष मेहताब सिंह तोमर एवं आय्ाोजन सहय्ाोगी मनोहर शर्मा व उनकी पूरी टीम
तैय्ाारिय्ाों में जुटी हुई है। पत्र्ाकार 30 मार्च से शिवपुरी पहुंचेंगे। कायर््ाक्रम
को सफल बनाने की अपील करने वालों में
प्रदेश महामंत्र्ाी (संगठन) विनय्ा अग्रवाल, महासचिव सुरेश
शर्मा, संय्ाुक्त
सचिव डीके जैन, संभागीय्ा
अध्य्ाक्ष रमेश राजपूत, महासचिव राजेन्द्र तलेगांवकर, वरिष्ठ उपाध्य्ाक्ष
रवीन्द्र झ्ाारखरिय्ाा, उपाध्य्ाक्ष अरविंद श्रीवास्तव, कोषाध्य्ाक्ष
संजय्ा त्र्ािपाठी,
सचिव अनिल पटेरिय्ाा के अलावा बलराम सोनी, लाजपत अग्रवाल, हरीश दुबे, अरविंद चौहान, भंवर पुष्पेन्द्र
चौहान, श्य्ााम
पाठक, प्रदीप
शास्त्र्ाी, धर्मेन्द्र
तोमर, रवि शेखर, राशिद खान, जिलाध्य्ाक्ष अजय्ा
मिश्रा, महासचिव
रविकांत दुबे, चन्द्रेश
गर्ग, फूलचंद
मीणा, धीरज बंसल
आदि शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें