शुक्रवार, 29 मार्च 2013

ब्रम्हपुत्र हेतु संयुक्त तंत्र का प्रस्ताव


ब्रम्हपुत्र हेतु संयुक्त तंत्र का प्रस्ताव

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। भारत ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में ब्रम्हपुत्र नदी पर चीन के बांधों के निर्माण कार्य के आकलन के लिए चीन के साथ संयुक्त तंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डरबन में चीन के नये राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पहली शिष्टमण्डल स्तर की वार्ता में यह प्रस्ताव रखा। दोनों नेता उच्च स्तर पर अक्सर सम्पर्क करने पर सहमत थे।
इस मुलाकात के बारे में एक सवाल के जवाब में डॉक्टर सिंह ने कहा कि उन्होंने चीन से भारत में आने वाली नदियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने चीन सरकार से अनुरोध किया कि ऐसा संयुक्त तंत्र स्थापित किया जाए जिससे भारत तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का आकलन कर सके। राष्ट्रपति शी ने आश्वासन दिया कि चीन को अपनी जिम्मेदारियों और नदियों के निचले हिस्से वाले देशों के हितों का पूरा ध्यान है। चीन के राष्ट्रपति ने डॉक्टर सिंह को बताया कि संयुक्त तंत्र के प्रस्ताव पर वे गौर करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: