शुक्रवार, 29 मार्च 2013

कैथल : कांग्रेसी नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


कांग्रेसी नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। यहां खुराना रोड बिजली घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक कांग्रेसी नेता की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतक के भाई जय नारायण निवासी कुंभ जिला हांसी जोकि हाल में चांद अखाड़ा कैथल में रहता है। मृतक के भाई ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका भाई अजीत उर्फ जीता पहलवान कांग्रेस खले प्रकोष्ठ के जिला प्रधान कल दोपहर बाद से किसी काम के लिए राजीव पुत्र कश्मीरी निवासी सेठान मुहल्ला के घर गया था। उसके बाद देर रात तक वह जब वापिस नहीं लौटा तो राजीव जोकि उसका शिष्य है ने अजीत सिंह उर्फ जीता पहलवान के मोबाइल फोन पर फोन किए लेकिन उसका फोन स्वीच आफ आया। आज सुबह उसकी लाश बिजली घर के पास निर्माणाधीन पार्क के पास मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना शहर प्रभारी विष्णु प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने मौके से एक लाईसैंसी रिवाल्वर जोकि पहलवान अजीत सिंह के नाम थी। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। मोटरसाइकिल का नंबर एच.आर.08के-9786 बताया गया है। बताया गया है कि उनकी मौत कल देर रात्रि हुई है। पहलवान के शव को कुछ जानवरों ने नौच भी दिया था। शव को देखने से लग रहा था कि बाजू से किसी कुत्ते आदि ने क्षतिग्रस्त कर रखा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहां डाक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया और शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी का समाचार नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं: