टांडा में कर्फ्यू में ढील
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में अंबेडकर
नगर के टांडा में स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन ने आज सुबह दस बजे से शाम
पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है। आज सभी सरकारी दफ्तर खुले
रहेंगे। जिले के बाकी इलाकों में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी रहेगी।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों की शिकायतें और समस्या दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय
में चौबीसों घंटे की हेल्पलाइन शुरु की है। इसका नंबर ०५२७३-२२२-०३२ है।
प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया के टांडा ब्यूरो को बताया कि कर्फ्यू में छूूट के दौरान सरकारी कार्यालयों
बैंको और डाकखानों में कामकाज की अनुमति रहेगी। लेकिन बाहरी लोगों को टांडा कस्बे
में प्रवेश र्प्रतिबंधित रहेगा। शिक्षण संस्थान अगले आदेशों तक बंद रहेंगी। बुधवार
को दी गई चार घंटे की छूट के दौरान बाजार खुले रहे और लोगों ने अपनी दिन प्रतिदिन
के जरूरतों के अनुसार खरीददारी की। कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों
की गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात
किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें