गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

कर्नाटक में नामांकन भरने आरंभ


कर्नाटक में नामांकन भरने आरंभ

(श्वेता यादव)

बंग्लुरू (साई)। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद पांच नामांकन पत्र भरे गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम शामिल करने के लिए साढ़े चौदह लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। इनमें से नौ लाख से अधिक का निपटारा कर दिया गया है।
निर्वाचन अयोग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आज सौंपे गए पांच नामपत्रो में कपड़ा मंत्री और निर्दलीय विधायक वर्तु प्रकाश भी शामिल हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया है कि मतदाता सूची में जिसने भी नाम शामिल करने की गुजारिश की है उनके घर तक मतदाता पहचान पत्र पहुंच जाएगा।
सूत्रों ने ये भी बताया है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए उम्मीदवारों द्वारा सौंपे गए नामपत्र और हलफनामा वेबसाइट में डाला जाएगा। जिसमें उम्मीदवार की संपत्ति और अपराधिक मामले के जानकारी प्राप्त होगी। वहीं श्री अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक चौदह हजार लीटर शराब और एक करोड़ ८३ लाख रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में १६५ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: