एस.एम.एस. द्वारा वोटर लिस्ट में
अपनी स्थिति जान सकेंगे मतदाता
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। भारत निर्वाचन आयोग ने
नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम होने की जानकारी एस.एम.एस. द्वारा भी
प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है।
मतदाता मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर
अपना मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम है, की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल
से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में अपना नाम होने तथा मतदान केन्द्र की
जानकारी प्राप्तस कर सकेगा।
प्रक्रिया अनुसार मोबाइल पर
एस.एम.एस. बॉक्स में जाकर अंग्रेजी भाषा में केपीटल एमपी टाइप कर एक स्पेस देकर
ईपीआईसी टाइप करना होगा (बिना गेप के)। उसके बाद एक स्पेस देकर कार्ड पर दिया गया
नंबर टाइप कर उसे 51969 पर एस.एम.एस. करना होगा। एस.एम.एस. करने पर मतदाता का नाम
किस मतदान केन्द्र पर व किस सरल क्रमांक पर है, उसका रिटर्न मेसेज मोबाईल पर प्राप्त होगा। मतदाताओं से
एस.एम.एस. की सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम एवं मतदाता सूची में
सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी मोबाईल पर प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें