भाजपा की रैली में हजारों के
पेट्रोल की चर्चाएं
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भारतीय जनता पार्टी
के बालाघाट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी बोध सिंह भगत के समर्थन में युवाओं द्वारा
निकाली गई मोटर सायकल रैली की चर्चाएं गली मोहल्ले में जमकर चल रही हैं।
भाजपा के एक नेता ने नाम उजागर न
करने की शर्त पर बताया कि गत दिवस युवाओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक
वाहन रैली निकाली गई। इस रैली में लगभग एक दर्जन मोटर सायकल चल रही थीं। मोटर
सायकल की संख्या देखकर भाजपा के प्रत्याशी असहज ही महसूस करते रहे।
उक्त नेता ने बताया कि जब वाहन
रैली के पीयूएल के बारे में भाजपा नेताओं को बताया गया तो महज एक दर्जन मोटर सायकल
में पांच अंकों की बड़ी राशि का पीयूएल डलवाए जाने की बात सामने आई तो वे भी
भौंचक्के रह गए।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें