सोमवार, 7 अप्रैल 2014

आयोग का हंटर, हटाए गए छिंदवाड़ा कलेक्टर

आयोग का हंटर, हटाए गए छिंदवाड़ा कलेक्टर

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। लोकसभा चुनवा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। लगातार शिकायत मिल रही शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी को हटा दिया है।
इस संबंध में आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश दिए है कि रविवार शाम पांच बजे तक चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर 2005 बैच के आईएएस संजीव सिंह को छिंदवाड़ा का कार्यभार सौंपा जाए। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी को मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए है।

आयोग के सूत्रों का कहना है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलनाथ के वाहनों को जबरन जब्त करना और कार्यकर्ताओं को परेशान करने की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने आयोग से की थी। उन्होंने दो दिन पहले शिकायत में बताया था कि श्री चौधरी द्वारा भजपा के प्रभाव के कारण परेशान किया जा रहा है। आयोग ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए श्री चौधरी को छिंदवाड़ा से हटा दिया है। उनके स्थान पर अब संचालक कोशल उन्नयन संजीव सिंह को पद संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं: