रविवार, 25 दिसंबर 2011

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा, आदेश जारी


आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा, आदेश जारी



(अंशुल गुप्ता)

नई दिल्ली (साई)। राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में की गई वृद्धि संबंधी आदेश जारी कर दिये है। इसमें उप आँगनवाड़ी ी केन्द्रों की कार्यकर्ता भी शामिल है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को एक अप्रैल 2011 से मानदेय की पुनरीक्षित दरें स्वीकृत की गई हैं।
विभिन्न श्रेणी की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की वर्तमान मानदेय की दरों में प्रतिमाह हुई बढ़ोत्तरी इस प्रकार है - नॉन मैट्रिक 1438 से बढ़कर 2938 रूपये, नॉन मैट्रिक व 5 वर्ष का कार्यकाल 1469 से बढ़कर 2959 रूपये, नॉन मैट्रिक 10 वर्ष का कार्यकाल तथा मैट्रिक 1500 से बढ़कर 3000 रूपये, मैट्रिक 5 वर्ष का कार्यकाल 1531 से बढ़कर 3031 रूपये, मैट्रिक 10 वर्ष का कार्यकाल 1563 से बढ़कर पुनरीक्षित मानदेय 3063 रूपये होगा।
इसी प्रकार आँगनवाड़ी सहायिका को वर्तमान में दिये जाने वाला मानदेय 750 रूपये है। जिसकी पुनरीक्षित दर अब 1500 रूपये हो जायेगी। मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता को अभी 750 रूपये मानदेय मिलता था। पुनरीक्षित दर की स्वीकृति के बाद अब उन्हें भी 1500 रूपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। राज्य शासन द्वारा पूर्व में लागू अतिरिक्त मानदेय, कार्यकर्ता के लिए एक हजार रूपये तथा सहायिका के लिए पाँच सौ रूपये प्रतिमाह यथावत रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: