रविवार, 25 दिसंबर 2011

भारत पाक अधिकारी स्तर की वार्ता कल


भारत पाक अधिकारी स्तर की वार्ता कल



इस्लामाबाद (साई)। भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी कल से इस्लामाबाद में परम्परागत मुद्दों और परमाणु विश्वास बहाली उपायों पर दो दिन की वार्ता करेंगे। दो महीने पहले मालदीव में दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के बाद यह पहली औपचारिक वार्ता होगी।  दोनों देशों के अधिकारी अन्य बातों के अलावा कश्मीर के रास्ते व्यापार और यात्रा सम्बन्धी विश्वास बहाली उपायों को लागू करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। परमाणु सुरक्षा और मिसाइल परीक्षणों के बारे में मंगलवार को चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: