रविवार, 25 दिसंबर 2011

सीबीआई अदालतों की संख्या बढ़ी


सीबीआई अदालतों की संख्या बढ़ी

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। राजधानी दिल्ली में अगले महीने की २ तारीख से तीन और सीबीआई अदालतें काम करने लगेंगी। सीबीआई के पास मामलों की बढ़ती संख्या निपटाने के लिए अतिरिक्त विशेष न्यायालय गठित किए जाने की काफी समय से मांग की जा रही थी। ये विशेष सीबीआई अदालतें तीस हजारी, साकेत और पटियाला हाउस में स्थित होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: