रविवार, 25 दिसंबर 2011

भारोत्तोलन में महिलाओं का स्वर्ण यूपी को


भारोत्तोलन में महिलाओं का स्वर्ण यूपी को

बरहमपुर (साई)। ओड़ीशा के बरहमपुर में नेशनल सीनियर भारोत्तलन प्रतियोगिता में महिलाओं के ४८ किलोग्राम वर्ग में उत्तर प्रदेश की सोनिया चानू ने क्लीन एंड जर्क में स्वर्ण पदक जीत लिया है। सेना के एस. मोहन सुन्दरम ने पुरूषों के ५६ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

कोई टिप्पणी नहीं: