तेल आपूर्ति पर ईरान को चेताया अमरीका ने
वाशिंगटन (साई)। अमरीका ने कहा है कि वह हार्मूज की खाड़ी बंद करने की ईरान की धमकी को देखते हुए तेल का उत्पादन और खपत करने वाले सभी बड़े देशों के साथ बातचीत कर रहा है। अमरीकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि अमरीका, ऊर्जा उत्पादन और खपत करने वाले देशों के साथ तेल बाजारों के विभिन्न पहलुओं तथा तेल आपूर्ति में किसी भी बाधा से निपटने की आपात योजना की रूपरेखा पर नियमित रूप से विस्तृत बातचीत कर रहा है। हालांकि विदेश विभाग ने इस बातचीत का विशिष्ट ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। विश्व के विभिन्न देशों में समुद्री जहाजों से जाने वाले तेल का २० प्रतिशत हिस्सा हार्मूज की खाड़ी से होकर जाता है। अमरीका ने ईरान को भी चेतावनी दी है कि वह तेल की आपूर्ति में बाधा न डाले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें