बाल प्रतिभाओं को विकसित करने प्रयास होंगे
(विम्मी अर्गल)
इंदौर (साई)। प्रदेश सरकार बाल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिये हर संभव अवसर मुहैया कराएगी। लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया ने कल इन्दौर में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बल्कि उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन देने की जरूरत है।
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में शोध करने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में लोक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि विज्ञान की पढ़ाई के प्रति बच्चों में रूचि जगाने के लिये इंस्पायर अवार्ड योजना शुरू की गई है। योजना के तहत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर वर्ष 80 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। दो दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश के डेढ़ हजार बच्चों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें