जोकोविक ने मोनफिल्स को पराजित किया
आबु धाबी (साई)। यहां चल रही विश्व टेनिस चौंपियनशिप में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने फ्रांस के गेल मोनफिल्स को ६-२, ४-६, ६-२ से हरा दिया। जोकोविक का मुकाबला आज पहले सेमीफाइनल में दुनिया के नम्बर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर से होगा। एक और मैच में स्पेन के डेविड फैरर ने छटे नम्बर के खिलाड़ी जो विलफ्रेड सोंगा को २-६, ७-६, ६-२ से पराजित किया। फैरर का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा। राफेल नडाल ने पिछले टूर्नामेंट में रोजर फेडरर को हराकर खिताब जीता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें