प्रदेश में बैकलॉग के रिक्त पद 33 हजार 207 नियुक्ति
(ब्यूरो)
भोपाल (साई)। प्रदेश
में विशेष अभियान के माध्यम से अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति तथा अन्य
पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के रिक्त पदों पर वर्ष 2002 से 2011 तक की दस वर्ष
की अवधि में विभिन्न विभाग में 33 हजार 207 पदों पर नियुक्तियाँ की गई हैं।
इसमें अनुसूचित-जाति के 9,500, अनुसूचित-जनजाति के 18 हजार 346 एवं अन्य
पिछड़ा वर्ग के 5,361 बैकलॉग के रिक्त पदों को भरा गया है। राज्य शासन ने
बैकलॉग के रिक्त पदों को भरने के लिए चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान की
अवधि एक वर्ष बढ़ाकर 30 जून, 2013 तक करने का निर्णय लिया है।भोपाल (साई) ।
विशेष
भर्ती अभियान में पिछले दस वर्ष में बैकलॉग के रिक्त पदों पर सर्वाधिक
4,677 पदों पर भर्तियाँ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में की गई
हैं। वन विभाग में 4,617, आदिम-जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग में
3,475, चिकित्सा शिक्षा में 2,486, उच्च शिक्षा में 1,909, गृह (पुलिस)
विभाग में 1,656, राजस्व में 962, कृषि में 918 एवं पशु-पालन विभाग में 857
बैकलॉग पद को भरा गया है।
विशेष
भर्ती अभियान के जरिये स्कूल शिक्षा विभाग में 724, तकनीकी शिक्षा में
681, नगरीय प्रशासन एवं विकास में 566, वाणिज्यिक कर में 594, पंचायत एवं
ग्रामीण विकास में 450, आवास एवं पर्यावरण में 372, योजना आर्थिक एवं
सांख्यिकी में 362, जल-संसाधन में 335, श्रम विभाग में 292, महिला एवं बाल
विकास में 285, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण में 251, लोक निर्माण में
246, सामान्य प्रशासन में 244, मछली-पालन में 232, जेल में 199 एवं लोक
स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 144 अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति तथा
अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग पद पर नियुक्तियाँ की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें