दो रेलगाड़ियां
टकराईं: कोई हताहत नहीं
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। मुंबई
के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर दो उपनगरीय रेलगाडियां शनिवार रात एक ही पटरी पर आ गई
जिससे वे एक दूसरे से भिड गई। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता नितिन डेविड ने कहा, यह दुर्घटना रात
करीब 11 बजे
अंधेरी उप नगरीय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर हुई।
इस संबंध में
स्टेशन प्रबंधक ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक ट्रेन चर्चगेट रेलवे
स्टेशन से आ रही थी जबकि दूसरी बोरीवली से आ रही थी और चर्चगेट की ओर जा रही थी।
डेविड ने कहा, इस
दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना
के जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें