रविवार, 17 जून 2012

दिलीप गुप्ता विचार प्रभाग में


दिलीप गुप्ता विचार प्रभाग में

(श्रुति)

भोपाल (साई)। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया ने मन्दसौर के युवा कांग्रेस नेता दिलीप गुप्ता को प्रदेश कांग्रेस द्वारा संचालित विचार विभाग मेें प्रदेश स्तरीय सदस्य मनोनित किया है ।
उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. कांग्रेस विचार विभाग के प्रभारी केप्टन जयपालसिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत संचालित विचार विभाग मेें  युवा नेता दिलीप गुप्ता को प्रदेश स्तरीय समिति का सदस्य मनोनित किया है।
श्री सिंह ने अपेक्षा की है कि सशक्त विपक्ष की भूमिका के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध आरोप, साहित्य के संकलन, प्रकाशन तथा आगामी  नगर पालिका चुनाव, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के संबंध मेें कांग्रेस की विचारधारा को दृश्टिगत रखते हुए अपने सुझावों से समय समय पर प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: