रविवार, 17 जून 2012

लोकसभा की तर्ज पर होगा यूपीविस का चेनल


लोकसभा की तर्ज पर होगा यूपीविस का चेनल

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की पक्षधर है, लेकिन इसके लिए व्यापक विचार विमर्श की जरूरत है। संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने विधानसभा में इस संबंध में आये एक प्रस्ताव पर कहा, ‘सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण का सुझाव अच्छा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इससे सहमत हैं। मगर हम सबको यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम अपने काम काज के सीधे प्रसारण के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि सीधे प्रसारण के लिए बजट कोई समस्या नहीं है। बहरहाल, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने इस प्रस्ताव पर कहा कि विधानसभा के पास लोकसभा की तरह अपना चौनल शुरू करने का बजट नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: