रविवार, 17 जून 2012

मीडिया खबर का सम्मेलन


मीडिया खबर का सम्मेलन

(ब्यूरो)

नई दिल्ली (साई)। मीडिया वेबसाइट मीडिया खबर.कॉम के चार साल पूरे हो चुके हैं। यह चार साल उतार - चढाव से भरे रहे। संचालकों के अनुसार कुछ हमने आलोचना की और कुछ हमारी आलोचना हुई। कुल मिलाकर खूब प्रयोग हुए। बहरहाल जून का महीना मीडिया खबर.कॉम के लिए आत्मसमीक्षा का होता है।
संचालकों ने बताया कि यूँ तो मई में ही मीडिया खबर.कॉम के चार साल पूरे हो गए, लेकिन इस दिन को हम आधुनिक भारतीय पत्रकारिता के महानायक सुरेंद्र प्रताप सिंह यानी एस.पी की पुण्यतिथि 27 जून को मनाते हैं। पिछले साल भी इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक संगोष्ठी के बहाने एसपी को याद किया गया था। इस साल भी 27 जून को फिल्म सिटी, नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में ऑनलाइन सम्मेलनहोगा जिसमें मेनस्ट्रीम मीडिया के वेबपोर्टलों के संपादक भाग लेंगे। इसमें इंटरनेट पर सेंसरशिप के खतरेपर परिचर्चा भी होगी। दूसरे सत्र में सुरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें एस.पी के बाद टेलीविजनपर परिचर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: