महामहिम चुनाव
प्रक्रिया आरंभ
(संजीव प्रताप सिंह)
नई दिल्ली (साई)।
निर्वाचन आयोग द्वारा कल अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के
लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ३० जून तक नामांकन पत्र दाखिल
किये जाएंगे और दो जुलाई को इनकी जांच होगी। ४ जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार अगर जरूरी हुआ तो राष्ट्रपति पद के लिए १९ जुलाई को सुबह दस बजे से शाम
पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना २२ जुलाई को होगी। वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा
देवी सिंह पाटील का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है।
यू पी ए ने वरिष्ठ
कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया
है। उधर, राष्ट्रीय
जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी आज राष्ट्रपति पद के
उम्मीदवार के चयन के बारे में अंतिम फैसला करेगी। कल शाम नई दिल्ली में भाजपा कोर
कमेटी की बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार संबंधी मुद्दे पर चर्चा हुई। पार्टी
महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि इस मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें