सीआरपीएफ की भूमिका
पर प्रश्न चिन्ह नहीं: चिदम्बरम
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में २७ जून को नक्सल कार्रवाई में सी.आर.पी.एफ. की
भूमिका पारदर्शी थी। कल नई दिल्ली में गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने यह बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस घटना में कोई निर्दाेष मारा गया है तो इसका उन्हें
खेद है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि ये कार्रवाई राज्य पुलिस के निर्देश के तहत की गई
थी और अब यह फैसला राज्य सरकार को करना है कि
इसकी जांच कराई जाये या नहीं ।
उन्होंने कहा कि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की और मैंने उनसे कहा कि किसी भी प्रकार की
जांच के आदेश देने का उन्हें पूरा अधिकार है। क्योंकि कानून और व्यवस्था राज्य का
मामला है और ये ऑपरेशन राज्य पुलिस के दिशा निर्देशों के तहत हुआ है। श्री चिदंबरम
ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दूसरे पक्ष की गोलीबारी में छह जवान भी
घायल हुए थे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें