गुरुवार, 5 जुलाई 2012

श्री लंका दौरे के लिए टीम की घोषणा


श्री लंका दौरे के लिए टीम की घोषणा

सांसद सचिन नहीं जाएंगे लंका

(अतुल खरे)

मुंबई (साई)। २१ जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा मुंबई में की गई। श्रीलंका में भारतीय टीम पांच वनडे और सात अगस्त को एक ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलेगी। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान ने चोटों से उबरने के बाद १५ सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की जबकि संसद सदस्य सचिन तेंदुलकर ने २१ जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर न जाने का फैसला किया है।
अजिंक्य रहाणे ने तेंदुलकर की जगह ली है। के श्रीकांत की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने युसूफ और इरफान पठान के साथ खराब दौर से जूझ रहे रविंदर जडेजा को भी टीम से बाहर कर दिया है। रविंद्र जडेजा की जगह बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को और प्रवीण कुमार की जगह उमेश को शामिल करने का फैसला किया गया है। स्पिनरों की मददगार श्रीलंका की पिचों को देखते हुए टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है। टीम में सात विशेषज्ञ बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में विकेटकीपर है, जबकि टीम का उप-कप्तानी विराट कोहली के ही पास बरकरार रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: